सिहोरा से रिजवान मंसूरी
नगर सिहोरा की छवि धूमिल होती हुई वाहन पार्किंग से लेकर ठहरने की तकलीफ से जूझते दिखे यात्रीगण !
अतिक्रमण और अनुचित वाहन पार्किंग के कारण ट्राफिक की समस्या से पूरे नगर की गलियों कुलियों मे देखी जा सकती है और सबसे ज्यादा पुराने बह स्टैण्ड से लेकर सिविल अस्पताल सिहोरा तक अतिक्रमण, ट्राफिक का प्रभाव दिखाई देता है परंतू समझ नही आता संबंधित अधिकारी किस नीद मे सो रहे है जिला से लेकर तहसील स्तर के हर बडे़ छोटे अधिकारी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 7 होने के कारण योग्य मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री गण आऐ दिन निकलते रहते है फिर भी नगर की दुर्दशा किसी को नही दिखती!
अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के इस तरह के व्योहार से तो साफ झलक रहा है सिहोरा नगर को अनदेखा किया जा रहा है क्या वजह है ये विषय भी प्रमुख्य है!
परंतू क्या वास्तव मे हमारे नगर के जागरुक कहे जाने वाले जनप्रतिनिधी सहित अधिकारी उच्चाधिकारी एक साथ अचेत निद्रा मे सो रहे है सिहोरा क्षेत्र सहित नगर का इतना विनास होता चला जा रहा है किसी को नही दिख रहा है सबसे बडी़ बात तो यह है हमारे क्षेत्र मे हर पहर छोटी बडी़ दुर्घटनाऐं हो रही उन दुर्घटनाओं मे जख्मी होने वालों की सेवार्थ ऐम्बूलेंसों को निकलने मे कठिनाई होती घातक परिस्थितियों मे ऐम्बूलेन्स के सायरन का कोई महत्व नही दिखता कभी नेशनल हाईवे क्रमांक 07 की पहचान रखता था सिहोरा नगर का बस स्टैण्ड आज किसी अव्यवस्थित नगर की छवि दिखाता नजर आ रहा है सिहोरा नगर का पुराना बस स्टैण्ड यातायात की पार्किगं व्यवस्थाऐ बिलकुल खत्म हो रही है !
पुराने बस स्टैण्ड से होकर अपने कार्यालय तक जाने वाले नगर प्रशासन के अधिकारी से लेकर जन प्रतिनिधियों का निकलना होता रहता है फिर भी न जाने किस दवाव मे उन्हें यह अव्यवस्था दिखाई नही दे रही !
कुछ माह पहले प्रशासनिक अधिकारियों के कुछ हस्ताक्षेप से कुछ दिनों के लिऐ व्यवस्थाऐ सुधरी थी परंतू कार्यावाही के लचीलेपन से आटो तथा बस चालकों की मन मानी फिर पुराने ढर्रे पर नजर आने लगी है!
यहाँ बस स्टैण्ड की अव्यवस्थाऐं आटो चालक बस चालकों के कारण तो है ही फुटपाथ पर ठेला लगा कर व्यपार कर रहे दुकानदार असीमित जगह का उपयोग कर कर रहे है जबकी यही दुकाने सीमित स्थान पर व्यवस्थित लगाने लगे तो बहुत कुछ समस्याऐं सुधर सकती है !
बुरा लगता है जब यहाँ जिले की बात उठती है और व्यवस्थाऐ किसी पिछडी़ पंयायतों की तरह दिखती है सिहोरा पुलिस थाने के सामने ही बसों का अनुचित दिशाओं मे ठहराव हर दम बनती है जाम की स्थिति बनती है पहले वाहन चैकिंग तथा हेलवेट के वहाने सिहोरा पुलिस थाने के सामने यातायात सम्हालते दिख जाती थी !
कहने को तो सिहोरा में नवीन बस स्टैंड का निर्माण हुए वर्षों बीत गए हैं मगर वहाँ भी अनुचित अतिक्रमण दिख रहा है बस स्टेण्ड प्रारंगण मे असमाजिकता का अतिकरमण होने से तथा साफ सफाई सुरक्षा न होने के कारण भी यात्री वहा नही रुकते !
शायद नगर प्रशासन तथा पुलिस की सक्रीयता नगर के यातायात को सुधार सके मगर ये सुरक्षित छवि कब तक दिखेगी हमारे नगर सिहोरा के प्रतिक्षित जिला निवासी सिहोरा वासी प्रतीक्षा मे है!