रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में नर्मदापुरम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध मदिरा परिवहन निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत माखन नगर बाबई के कुचबंदिया मोहल्ला एवं आसपास दबिश की कार्रवाई की गई जिसमें नालों के किनारे छुपा कर रखे गए लावारिस लगभग 800 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर नष्ट किया गया। तथा 30 लीटर महुआ शराब जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के अंतर्गत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं बागरा तवा में लगभग 200 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट किया गया तथा थाना माखननगर के ग्राम आरी में लगभग 200 किलोग्राम लावारिस महुआ लाहन नष्ट कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण कायम किया गया। आरोपियों की तलाश जारी है। आज की कार्यवाही में कुल 1400 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 30 लीटर भट्टी महुआ शराब जप्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपया आंकी गई है। आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त नर्मदापुरम बी वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक राम दत्त शर्मा,आबकारी आरक्षक नर्मदाप्रसाद मेहरा एवं विकास लोखंडे का विशेष योगदान रहा।जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर द्वारा बताया गया कि पूरे जिले में अवैध मदिरा परिवहन, संग्रहण ,विक्रय एवं निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है एवं आगे भी मुखबिरों से निरंतर सूचनाएं प्राप्त कर कार्रवाई की जाएगी।