रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। पुरानी इटारसी स्थित साहू फर्टीलाइजर दुकानदार की शिकायत किसानों ने करते हुये तहसीलदार से एफआरआई की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा। आज धान की फसल का बीज दुकानदार द्वारा गलत दिये जाने से नाराज मरोड़ा के दर्जनों किसानों ने तहसीलदार को एक ज्ञापन सौपते हुये दुकानदार और कंपनी के खिलाफ एफआरआई की मांग की है। पुरानी इटारसी कैलाश बिहार कॉलोनी स्थित साहू फर्टीलाइजर दुकानदार से मरोड़ा के किसानों ने धान का बीज पूर्व में लिया था।किसानों ने धान की फसल की बोनी भी की।लेकिन धान की फसल 120 दिनों में पक्कर तैयार होना था,लेकिन 35 दिनों में फसल पक्ककर तैयार हो गई। धान की फसल 10 से 15 दिन में कटने के लिये तैयार हो जायेगी। जिससे किसानों को बड़ा नुकसान हो जायेगा। क्योंकि किसानों की फसल काटने का यह समय ही नही है। क्योंकि बारिश का मौसम है और धान की फसल को सूखने के लिये धूप नही मिलने से फसल खराब हो जाएगी। किसान रानू मालवीय ने बताया कि धान का जो गलत बीज दुकानदार ने दिया था। उस बीज से 60 से 70 एकड़ जमीन में धान की फसल की बोनी की गई थी। किसानों ने 120 दिनों में फसल काटने का अनुमान लगाया था। लेकिन 35 दिनों में फसल तैयार हो गई है। धान की फसल 10 से 15 दिनों में कटने के लिये तैयार हो जायेगी। जो किसानों के उपयोग के लिये नही है। धान की फसल खराब होने से किसानों को प्रति एक एकड़ में 80,000 रुपये का नुकसान होगा। किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा मिले इसको लेकर आज तहसीलदार मैडम को ज्ञापन सौपा गया है। साथ ही दुकानदार एवं जिस कंपनी का बीज है उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की है।