स्लीमनाबाद में बीते दिनों सिहोरा निज निवास पहरेवा पहुँचे किसान मित्रों ने नियमितीकरण और वेतन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।जिला अध्यक्ष बद्री प्रसाद दुबे, तहसील अध्यक्ष हरेंद्र सिंह बागरी, पंडित आकाश प्रयाग दुबे अरविंद तिवारी, अश्वनी गौतम, उमादत्त गौतम, मोहन पाण्डेय, पम्मू लाल यादव ,जगदीश प्रजापति सहित अन्य किसान मित्रों ने बताया कि कृषि विभाग के द्वारा साल 2005 में प्रदेश भर में किसान मित्रों की नियुक्ति की गई। किसान मित्रों को एक हजार रुपये प्रतिमाह भत्ता भी दिया जाना है। पांच सालों में किसान मित्रों की कोई भी राशि नहीं दी गई। किसान मित्र लगातार किसानों के बीच पहुँचकर शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हैं। किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने प्रेरित करते हैं। लगाकर काम करने के बाद राशि न मिलने से किसान मित्र आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी