रिपोर्ट -महेन्द्र शर्मा बन्टी
राजनांदगांव-
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संजय सप्तर्षी एवं प्रो.करुणा रावटे के नेतृत्व में *मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम* के अंतर्गत कलश(मटका) सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक डॉ. एस.के.पटेल तथा संस्था के प्राचार्य डॉक्टर के.एल.टाण्डेकर उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से किया गया। तत्पश्चात जिला संगठक डॉ. एस.के.सर द्वारा सभी स्वयंसेवी को मार्गदर्शन दिया गया। संस्था के प्राचार्य महोदय द्वारा सभी स्वयंसेवियों को अनुग्रहित किया गया कि गांव से शहर की दूरियों को पाटते चले इसी उद्देश्य के साथ रासेयो मेरी माटी मेरा देश के सन्देश को बढ़ावा देते हुए कलश बहुत सुंदर तरह से सजाकर लाएं है सभी को बधाई दिया गया। कलश सज्जा प्रतियोगिता में क्रमश प्रथम स्थान निकिता अंबादे, द्वितीय स्थान शीतल वर्मा तथा मेनुका ठाकुर, तृतीय स्थान दूरपति वर्मा तथा, चतुर्थ स्थान नंदनी वर्मा, पांचवा स्थान तेमेश्वरी साहू को प्राप्त हुआ है।जिन्हे आने वाले कार्यक्रम में सम्मान किया जायेगा ।
उपरोक्त कार्यक्रम में सिनियर स्वयंसेवक विनोद टेम्बुकर, मनीष, विनय, यश, लोकेश्वर, युवराज के साथ साथ लगभग 50 स्वयंसेवी उपस्थिति रहें।