कटनी (22 अगस्त )- कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा मंगलवार को दोपहर 12 बजे आयोजित जनसुनवाई स्थानीय समाधान कार्यक्रम के दौरान 130 शिकायतों का चयन किया गया। चयनित शिकायतों में 39 शिकायतें संतुष्टिपूर्ण बंद पाई गई तथा लंबित रही 91 शिकायतों का अंतिम चयन कर शिकायतकर्ता एवं विभागीय अधिकारी की उपस्थिति में द्वारा समीक्षा की गई।
संस्थागत वित्त अंतर्गत अमकुही निवासी दीपक तिवारी की सी०एम०हेल्पलाईन क्रमांक 17949092 बैंक एन०ओ०सी० से संबंधित 03 वर्ष में प्रदाय नही की जा रही की लंबित शिकायत में लीड बैंक प्रबंधक एवं जिला प्रबंधक लोक सेवा को आज ही निराकरण कराने के निर्देश दिये जिसके फलस्वरूप शिकायतकर्ता श्री दीपक तिवारी की 03 वर्षाे से बैंक स्तर पर लंबित एन०ओ०सी० से संबंधित संपूर्ण कार्य तत्काल कराया गया। शिकायत का त्वरित निराकरण किये जाने पर शिकायतकर्ता श्री तिवारी द्वारा कलेक्टर अवि प्रसाद को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
एक अन्य प्रकरण में मध्यप्रदेश असंगठित कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत श्री राजकुमार की सी०एम०हेल्पलाईन क्रमांक 21845277 को अत्योष्टि सहायता राशि की लंबित शिकायत में कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देशानुसार पर राशि 5000 रूपये का भुगतान कराया गया।
प्रसूति सहायता अंतर्गत संगीता बाई की सी०एम०हेल्पलाईन क्रमांक 23453686 की लंबित शिकायत की समीक्षा के दौरान संबंधित को प्रसूति सहायता राशि का चौक जारी किये जाने के निर्देश कलेक्टर श्रीप्रसाद द्वारा दिये गये। इसी तरह नजूल भूमि शाखा अंतर्गत सरोज लाम्बा की शिकायत क्रमांक 16313625 की लंबित शिकायत पर तहसीलदार नजूल को अवैध कब्जा हटाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान लोक सेवा के जिला प्रबंधक श्री विश्वकर्मा की मौजूदगी रही।