रिपोर्टर रिजवान मंसूरी सिहोरा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के75 वे वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रवाद एवं देशप्रेम के विचार को और प्रखर करने के लिए एवं स्वतंत्रता संग्राम के समस्त ज्ञात अज्ञात हुतात्माओ के स्मरण में विश्व के सबसे बड़े विद्यार्थी संगठन जो व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र पुनर्निर्माण के ध्येय के साथ विधार्थी समूह को अनुशासित एवं संगठित करने का कार्य करता है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटनी नगर द्वारा 300 फीट विशाल तिरंगे के साथ भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जो की अरुणाम घोष स्टेडियम सिहोरा से प्रारंभ हो कर पुराना बस स्टैंड , बाबातल मंदिर ,
मैना कुआं, काल भैरव चौक, झंडा बाजार , आजाद चौक , वीडी हाई स्कूल ग्राउंड में समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री विभाग मंत्री आशुतोष तिवारी जी , जिला विद्यार्थी विस्तारक राहुल जी , विभाग संयोजक ऋषभ मिश्रा रहे , सिहोरा जिला के जिला संयोजक आनंद श्रीवास जी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की 75वें वर्ष पूर्ण होने पर व शहीदों के सम्मान को लेकर यह तिरंगा यात्रा सिहोरा नगर में निकाली गई जिसमें नगर इकाई के कार्यकर्ता व युवतरण आईने बढ़कर हिस्सा लिया , एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।