उमरियापान- पान की नगरी के नाम से मशहूर उमरियापान में नागपंचमी पर्व को चौरसिया समाज द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पान उत्पादक कृषकों ने सुबह अपने पान बरेजों में पहुंचकर पान बेल का पूजन अर्चन कर दूध, नारियल अर्पण किया। दोपहर में चौरसिया नवयुवक मंडल के संयोजन में मंडी प्रांगण में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जिसमें, समाज के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। शुभारंभ चिहूटिया महाराज के तैलचित्र एवं नाग प्रतिमा के समक्ष पूजन कर किया गया। कार्यक्रम में समाज के बुजुगों का तिलक वंदन एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया। साथ ही समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम पश्चात् शाम को मंगल भवन से बैंडबाजों के साथ समाज के लोग नगर भ्रमण करते हुए ढीमरखेडा रोड पर नर्मदा नहर के समीप चिहूटिया महाराज के चबूतरे में एकत्रित हुए। यहां चिहूटिया महाराज एवं मनियादेव की विशेष पूजा अर्चना की गई। जिसमें फूल मालाएं, बेलपत्र, दूध, खीर, गुड आदि अर्पण करने के बाद हवन किया गया। सभी ने एक स्वर में मनियादेव व चिहूटिया महाराज के जयकारे लगाए। प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान समाज के प्रबुद्धजनों सहित युवाओं व बच्चों की मौजूदगी रही। गौरतलब है नागपंचमी पर चौरसिया परिवार के पूर्वजों के समय से यह पूजा चली आ रही है।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी