कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा को इसकी जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए
कटनी हादसे की आंशका के मद्देनजर ढ़ीमरखेड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी पाठक के आश्रित ग्राम तिघरा मंे सडक किनारे सार्वनिक उपयोग हेतु निर्मित कराये गए कूप के क्षतिग्रस्त हो जाने से हादसे की आश्ंाका को दृष्टिगत ग्रामवासियों द्वारा कूप को ढकने संबंधी शिकायत को कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा त्वरित संज्ञान में लेकर संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
उल्लेखनीय है कि समाचार पत्र के माध्यम से ग्राम तिघरा में सड़क के किनारे खुले क्षतिग्रस्त कूप को ढकने संबंधी जानकारी सामने आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा को इसकी जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। निर्देश के परिपालन में कार्य एजेंसी के सेक्टर उपयंत्री द्वारा कार्य का प्राक्कलन तैयार कर तकनीकी स्वीकृति प्रदान करते हुए एजेंसी ग्राम पंचायत द्वारा कूप को ढंकने की कार्यवाही प्रारंभ करा दी गई है। कार्यवाही प्रारंभ होने से ग्रामवासियों द्वारा कलेक्टर श्री प्रसाद को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।