तेन्दूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुकाओं के साथ पानी की बाटल व साड़ी का हुआ वितरण
मुकेश राय बांदरी
बांदरी- वन विभाग द्रारा आयोजित कार्यक्रम में आज जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने नगर परिषद बांदरी में तेन्दूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुकाओं का वितरण किया।कार्यक्रम में महिला तेंदूपत्ता संग्राहकों को पानी की बॉटल, साड़ी एवं चरण पादुका भेंट की गईं। वहीं पुरूष तेंदूपत्ता संग्राहकों को पानी की बॉटल एवं चरण पादुका भेंट की गईं।इस अवसर पर श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने तेन्दूपत्ता संग्राहकों के लिए मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना लागू की है। जिसके तहत खुरई विधानसभा क्षेत्र में सभी तेन्दूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुकाओं का वितरण किया जाएगा।श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह जी के प्रयासों से आज हर गांव का विकास हुआ है गांव में पक्की सड़कें, पानी की व्यवस्था, स्कूल, आंगनवाड़ी भवन, सामुदायिक भवन सहित नागरिकों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं मिल रही है।