कलेक्टर श्री प्रसाद ने अधिकारियों को रविवार को पात्र महिलाओं के नाम पोर्टल में प्रविष्ट करने के दिए निर्देश
कटनी (19 अगस्त) – मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 के द्वितीय चरण के अंतर्गत 25 जुलाई से 20 अगस्त 2023 तक मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में संभावित पात्र हितग्राहियों के आवेदनों की ऑनलाईन प्रविष्टि कराई जा रही है।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने सभी संबंधितों को निर्देशित किया है कि योजना के अंतर्गत 20 अगस्त रविवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संभावित पात्र महिला हितग्राहियों के आवेदन की ऑनलाईन प्रविष्टि शासकीय अवकाश दिवस होने के बाद भी किया जाना सुनिश्चित हो। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कौताही किसी भी स्तर पर न बरती जाये।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के द्वितीय चरण के अंतर्गत जिले में 25 जुलाई से हितग्राहियों के ऑनलाईन आवेदन के शुरू प्रक्रिया के तहत अब तक कुल 9 हजार 119 महिला हितग्राहियों का ऑनलाईन पंजीयन किया जा चुका है।
आलोच्य अवधि तक जनपद पंचायत बड़वारा में 1611, जनपद पंचायत बहोरीबंद में 1730, जनपद पंचायत ढ़ीमरखेड़ा में 1567, जनपद पंचायत कटनी में 1005 और जनपद पंचायत रीठी में 1171 तथा जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ में 1422 महिला हितग्राहियों का मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के द्वितीय चरण के तहत ऑनलाईन पंजीयन किया गया है।
जबकि नगरीय निकायों में इसी अवधि के दौरान नगर निगम कटनी में 456, नगर परिषद बरही में 80, नगर परिषद कैमोर में 50, नगर परिषद विजयराघवगढ़ में 27 महिला हितग्राहियों का लाड़ली बहना योजना के तहत ऑनलाईन पंजीयन किया जा चुका है।