रिपोर्टर सीमा कैथवास
सोहागपुर। जिला नर्मदापुरम तहसील माखन नगर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत आरी में बिजली विभाग कि गलत नीतियों को लेकर ग्रामीण ने सब स्टेशन पर जाकर अपने अधिकारों की आवाज को बुलंद किया। ग्राम के किसान बताते हैं की खेतों की लाइट विगत एक माह से व्यवस्थित तरीके से नहीं दे पा रहे हैं । किंतु हमारे ग्राम आरी में गांव की लाइट रात दिन बंद रह रही है। आलम यह है कि अब तो गांव के जलप्रदाय बिजली न मिलने के कारण भी बंद हो गए हैं। बिजली के कारण गांव की आटा चक्की, पानी की मोटर सब बंद हो चुकी है स्थिति बहुत गंभीर हो रही है। बिजली विभाग सुनने के लिए तैयार नहीं है जनप्रतिनिधि मोन अवस्था में बैठ गये है शासन प्रशासन सुनने के लिए तैयार नहीं है ? मानवता के लिए यह बहुत ही गलत व्यवहार विद्युत विभाग के द्वारा किया जा रहा है। ग्राम वासी लगातार अपने बिजली के बिल जमा करते आ रहे हैं आज एक वीडियो जारी कर ग्राम वासियों ने जिला नर्मदापुरम कलेक्टर महोदय से फिर गुहार लगाई है और अपनी आपबीती बताई है। उन्हें भरोसा है कि उन्हें न्याय मिलेगा और जल्द ही गांव में जो बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है ऐसी विभिन्न समस्याओं से निजात मिलेगी। किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से माननीय पत्रकार महोदय के समक्ष हम प्रस्तुत करते रहेंगे जिससे कि गांव की जो हालत विद्युत विभाग के द्वारा खराब हो रही है ग्रामीणों को न्याय मिल सके। किसान केशव साहू जिला प्रवक्ता क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन जिला नर्मदापुरम मध्य प्रदेश के द्वारा उक्त स्थित से अवगत करवाया गया है। कामेष अहिरवार ,विजय राम अहिरवार, रवि अहिरवार, माखन अहिरवार ,संजीव बोहित, ओमप्रकाश बोहीत ,मोहनलाल अहिरवार, डोरीलाल अहिरवार, बेनीप्रसाद अहिरवार, सुभाष अहिरवार ,अशोक अहिरवार, कमल अहिरवार, कैलाश अहिरवार ,पूनम अहिरवार ,विष्णु अहिरवार ,रामबिलाश अहिरवार एवं समस्त अहिरवार मोहल्ला के रहवासी ने उक्त बिजली की समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग की है।