रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । जिला मुख्यालय पर बाबई रोड कालिका नगर के पास शुक्रवार शाम को मैकेनिक की दुकान में मोटर साइकिल से आए तीन युवकों द्वारा पड़ोसी वेल्डर दुकानदार नारायण प्रसाद विश्वकर्मा उर्फ भूरा (42) निवासी ग्राम रायपुर की चाकू से हमला कर हत्या किए जाने की घटना से शहर में सनसनी फैल गई थी।
https://youtu.be/CVvIHYLlPpQ
जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन में एएसपी आशुतोष मिश्रा और एसडीओपी पराग सैनी के निर्देशन में सिटी कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर ही आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर अंधे हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता पाई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दो आरोपी बालिग और एक नाबालिक है। जिसमें एक आरोपी शिवा जाटव पिता सुंदरलाल जाटव के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में 10 मामले और देहात थाने में 05 मामले दर्ज हैं।इसी प्रकार दूसरा आरोपी शुभम जाटव पिता दिगंबर जाटव निवासी कालिका नगर के खिलाफ देहात थाने में एक मामला दर्ज है। जिनका विवाद मोटर साइकिल सुधराई के पैसों को लेकर बताया जा रहा है। आरोपियो ने अत्यधिक नशे की हालत में इस घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। सूत्रों की माने तो एक आरोपी को पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्रों के सक्रियता से भोपाल से गिरफ्तार कर रातों-रात लाया है। 24 घंटे के भीतर ही अंधे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सूत्र तो यह भी बताते हैं कि हिस्ट्रीशीटर आरोपी जेल से छूटने के बाद से ही क्षेत्र में दबंगई करने लगे थे और जिसकी परिणति अत्यधिक नशे में बेकसूर वेल्डर दुकानदार युवक की हत्याकांड से हो गई। हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि शुक्रवार 17 अगस्त की शाम एक व्यक्ति के साथ कालिका नगर में हुई चाकूबाजी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची जहाँ नारायण प्रसाद विश्वकर्मा उर्फ भूरा का अवस्था में होना पाया गया, उक्त सूचना पर घटना स्थल पर ही अज्ञात आरोपियो के विरुध्द अपराध सदर कायम किया गया जिस पर थाना कोतवाली नर्मदापुरम में अपराध क्रमांक 637/23 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ. सिंह ने पुलिस टीम गठित कर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
विवेचना के दौरान चश्मदीदों के बयानों के आधार पर आरोपियों की पहचान शिवा जाटव पिता सुंदरलाल उम्र 23 साल निवासी राठौर गली बालागंज, शुभम जाटव पिता दिंगबर जाटव उम्र 23 साल निवासी कालिका नगर नर्मदापुरम एंव एक नाबालिक के रुप में हुई, कस्बा नर्मदापुरम एंव भोपाल क्षेत्रांतर्गत भेजी गयी एंव पुलिस टीमो के द्वारा आरोपियों के संबंध में लगातार प्राप्त हो रहे तकनीकी साक्ष्य एंव मुखबिर सूचना के आधार पर घटना कारित करने वाले उक्त दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया एंव एक विधी विरुध्द बालक को अभिरक्षा में लिया गया, जिनसे की घटना को कारित करने में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी की गई है। अंधे हत्या कांड का खुलासा करने में मुख्य भूमिका एसडीओपी नर्मदापुरम पराग सैनी, थाना प्रभारी कोतवाली एसएचओ डीएल. विश्वकर्मा, उनि. विपिन पाल, उनि. मालवीय, सउनि सुखनंदन नर्रे, सउनि वीरेन्द्र शुक्ला सउनि गोपाल पाल, प्रआर. 118 विशाल भदौरिया, प्रआर. सौरभ जाटव, प्रआर. 494 अरविन्द चौबे, प्रआर. 197 अशोक चौबे, प्रआर. 560 तरुण चंदेल, प्रआर. 854 कमलेश शर्मा, आर. जीतेन्द्र राजपूत, कपिल विश्वकर्मा,संगीत शर्मा, राजकुमार झपाटे,शैलेन्द्र यादव, राजेश चौहान, गौरव तिवारी, संदीप जोशी, बालकृष्ण प्रआर. प्रकाश रघुवंशी,आर. नवल सिंह थाना देहात से कार्य. प्रआर. संजय यादव एंव आर. अजमेश चन्द्रोल की मुख्य भूमिका रही है।