उत्तर प्रदेश से आया युवक जबलपुर घूमने अचानक तबीयत खराब होने से हुई मौतविक्टोरिया अस्पताल में उत्तर प्रदेश निवासी एक युवक के की मौत हो गई अपनी बहन के घर घूमने आया था इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ जाने से जिसे विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उस युवक की मौत हो गई युवक की मौत की जानकारी जब उसके परिजनों को दी गई उनका कहना है कि कोई भी नहीं आ पाएगा अंतिम संस्कार कर दिया जाए इसके बाद गरीब नवाज कमेटी ने तिलवाड़ा मुक्ति धाम में युवक का अंतिम संस्कार हिंदू रीति से किया गरीब नवाज कमेटी के अध्यक्ष इनायत अली ने बताया कि जबलपुर आगा चौक निवासी पूनम गुप्ता ने सूचना दी कि उसकी बुआ का लड़का सुरजीत गुप्ता उत्तर प्रदेश से जबलपुर अपनी बहन के घर घूमने आया था जिसकी अचानक तबियत बिगड़ जाने से उसकी मौत हो गई महिलाएं के पास इतने पैसे नहीं थी कि अपने दम से अपने भाई का अंतिम संस्कार कर सके इसीलिए गरीब नवाज कमेटी को फोन लगाकर सूचना दिया गरीब नवाज कमेटी की मदद से मृत्यु का अंतिम संस्कार हिंदू रीति वास से कराया गया