कालापीपल(बबलू जयसवाल)शाजापुर जिले से लेकर प्रदेश की राजनीती में अपना दब-दबा रखने वाले किसानों,आमजन,गरीबों,पिछड़ों के मसीहा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पूर्व जनपद अध्यक्ष ऐसे अनेक पदो पर रहे स्व.श्री घनश्याम दास शर्मा (दादा)की पुण्यतिथि पर छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पुत्र दिनेश शर्मा(पार्षद)ने नगर के मुक्ति धाम के सेवको का सम्मान किया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालापीपल पर मरीजों को फल वितरण किया गया।