सिहोरा स्वाभिमान यात्रा में सैकड़ो की संख्या में सिहोरा वासियों ने संपूर्ण सिहोरा में विशाल वाहन रैली निकालकर अपने आक्रामक तेवर सामने रख दिए। 16अगस्त बुधवार से सिहोरा बंद का आह्वान किया गया है ।इससे पूर्व 15 अगस्त को सिहोरा स्वाभिमान यात्रा के नाम से विशाल वाहन रैली सिहोरा खितौला में निकाली गई जिसमे एक बार फिर लोगो से पूर्ण बंद का निवेदन किया गया। स्वाभिमान यात्रा में जुटी भीड़ ने यह स्पष्ट कर दिया कि अब सिहोरा वासी किसी भी स्थिति में पीछे हटने वाले नहीं है ।
*स्कूलों ने बंद की घोषणा कर दी,-*
जिले की मांग पर बंद के ऐलान के बाद नगर के अनेक स्कूलो ने छात्रों के लिए स्कूल बंद का नोटिस जारी कर दिया है।
*बसें अंदर नहीं आएंगी -*
अनिश्चितकालीन बंद के बस ट्रांसपोटर्स ने भी हड़तालियों के आग्रह को स्वीकार कर लिया है। बस संचालकों ने अपनी बस को सिहोरा के अंदर न लाते हुए सिहोरा के बाहर दोनो ओर बायपास से ही चलाने का निर्णय लिया है ।इस निर्णय के चलते अब कोई भी वाहन सिहोरा के अंदर प्रवेश नहीं करेगा आवागमन शुद्ध रूप से बायपास मार्ग से ही होकर चलेगा।