रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनी मालवा। आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश तिरंगा अभियान एवं मतदाता जागरूकता हेतु विशाल जन जागरूकता रैली नगर पालिका सिवनी मालवा द्वारा स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता, आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश तिरंगा अभियान, स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 हेतु विशाल जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । रैली का शुभारंभ विधायक प्रेम शंकर वर्मा, नपा अध्यक्ष रितेश जैन द्वारा सीएम राइस उत्कृष्ट स्कूल से किया गया। जिसमें विधायक,अध्यक्ष, पार्षद, छात्र-छात्राओं ने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर 75 वा आजादी के अमृत महोत्सव के नारे लगाकर देशभक्ति का संदेश दिया गया एवं मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत अपने शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए नागरिकों को जागरूक किया गया जिसमें विधायक प्रेम शंकर वर्मा, नपा अध्यक्ष रितेश जैन, उपाध्यक्ष स्वाति शैलेंद्र गौर, एसडीएम अनिल कुमार जैन, सीएमओ शीतल भलावी,पार्षद अखिलेश खेमचंद चौकसे ,सरिता प्रदीप अग्रवाल, प्रशांत यादव, गीताबाई, तुलसीराम कुशवाहा, ईश्वर दास जमीदार, दुर्गेश उईके, किरण शिव राठौर, दीपक वाथव, सांसद प्रतिनिधि रघुवीर सिंह राजपूत, शंभू सिंह भाटी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वरुण पटेल, कमलेश लोवंशी,नपा के मुख्य लिपिक संजय गोयल, उपयंत्री राहुल शर्मा, चंद्रकांत कंवर, स्वच्छता निरीक्षक डॉ प्रशांत कुमार शर्मा, राजस्व उपनिरीक्षक अमर सिंह उईके,संतोष चौहान, सचिन मलैया,सीएम राइस उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य एएस राजपूत, शिक्षक जितेंद्र कपूर, शिक्षिका अंजुम शेख कुरेशी, नवीन स्कूल के प्राचार्य सुरेंद्र पाटिल, समाजसेवी कमलेश लोवंशी एवं समस्त छात्र-छात्राएं अधिकारी कर्मचारी समाजसेवी पत्रकार उपस्थित रहे । नपा अध्यक्ष रितेश जैन ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नगर पालिका द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित कराई जा रही है जिसमें मेरी माटी मेरा देश तिरंगा अभियान अंतर्गत विशाल जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं नागरिकों के द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति का संदेश दिया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल भलावी ने बताया कि स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता को लेकर गतिविधियां संचालित कराई जा रही है जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नाम नहीं है वह दिनांक 2 से 31 अगस्त 2023 के बीच अपने मतदान केंद्र पर जाकर बीएलओ से संपर्क करके मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। जिसने थीम आधारित गतिविधि में विशाल जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।