रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। शासकीय नर्मदा कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स एनएसएस के स्वयंसेवक और विद्यार्थियों ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत रैली निकाली । शहर के मुख्य स्थानों में घूम घूम कर देश प्रेम का संदेश दिया। प्राचार्य डॉ ओ एन चौबे ने रैली रवाना करते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत में तिरंगा लहराने का सपना हमारे क्रांतिकारियों ने देखा था उनके साहस और प्रयासों से आज हम इस अभियान द्वारा उनके सपने को पूरा कर पा रहे हैं।भारत माता की जयघोष के साथ रैली में महाविद्यालय पहुंची।
इसी तारतम्य में डॉ के जी मिश्र ने अपना व्याख्यान भी प्रस्तुत किया। उन्होंने तिरंगे के सम्मान में कहा कि हमारा तिरंगे के साथ व्यक्तिगत लगाव से ज्यादा औपचारिक और संस्थागत संबंध रहा है किंतु 75 वीं वर्षगांठ में एक राष्ट्र के रूप में सामूहिक रूप से ध्वज को हर घर लगाने के आह्वान से न केवल व्यक्तिगत जुड़ाव हुआ है अपितु यह राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है । उन्होंने विद्यार्थियों को तिरंगे की यात्रा के साथ ध्वज संहिता के बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला और बताया कि हमारा ध्वज स्वयं ही राष्ट्रीय और ऐतिहासिक धरोहर है। डॉ बीएल राय, डॉ आरएस बोहरे, डॉ ईरा वर्मा, डॉ एसके दिवाकर, डॉ राजेश दीवान, डॉ आशीष तोमर, डॉ महेश मनकर ,यासमीन खान, शिवाकांत मौर्य,पवन चौहान , सुरेंद्र कुशवाहा, मोहन माझी , शशांक दीवान, लोकेश यादव , शिवम् सैनी सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।