तेज तर्रार छवि के लिए जाने जाते है विपिन सिंह,
सिहोरा
विगत कुछ समय से सिहोरा थाने में थाना प्रभारी नही था,पिछली पदस्थापना में भी नए थाना प्रभारियों की सूची में सिहोरा थाने का नाम नहीं था,
लेकिन अब मध्य प्रदेश शासन ने अब सिहोरा में नए थाना प्रभारी की नियुक्ति कर दी है, सिहोरा के नए थाना प्रभारी पूर्व में कटनी जिले में पदस्थ थे,और अपनी तेज तर्रार छवि के लिए जाने जाते है,कार्य भार ग्रहण करते ही सिहोरा को भी उनकी योग्यता लाभ जरूर मिलेगा,”