कटनी ब्रेकिंग— हाईटेंशन तार से दुकान में आया करंट युवक की हुई मौत…..सड़क हादसे में खंबा झुकने और हाईटेंशन तार झूलने के कारण क्षेत्र में फैला करंट……..पेंट दुकान संचालक के 21वर्षीय पुत्र सचिन साहू की करंट लगने से हुई मौत………..दुकान बंद करते समय शटर पर करंट होने से युवक को लगा करंट……….कटनी जिला अस्पताल परिजनों के द्वारा लाया गया…..जिला अस्पताल में डॉक्टर ने किया सचिन को मृत घोषित……..कटनी कोतवाली थाना अंतर्गत जगन्नाथ चौक की घटना…MPEB की घोर लापरवाही का है ये नतीजा जनता का आरोप
घटना स्थल व जिला अस्पताल में मृतक के परिजन