कटनी नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी राजनीति के साथ धार्मिक कार्यों में भी पूरे मनोयोग के साथ उपस्थित हो कर धर्म लाभ ले रही हैं। इसी कड़ी में चांडक चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने पहुंची। उन्होंने कहा कि भागवत कथा का श्रवण करने से ही मनुष्य के जीवन के हर बड़े से बड़े संकटों का शरण हो जाता है। इस दौरान समिति के प्रदीप वैश्य पार्षद श्रीमती शकुंतला सोनी श्रीमती प्रभा गुप्ता श्रीमती सुमित्रा रावत सहित अन्य जन समुदाय की उपस्थिति रही।