खागा फतेहपुर,आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बैनर तले एक दिवसीय बैठक प्रदेश के नेतृत्व में संगठन पदाधिकारियों के आवाहन पर ब्लाक संसाधन केंद्र ऐरायां बी आर सी में बैठक संपन्न हुई।
आप लोगों को बताते चलें कि प्रदेशीय प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ की बैठक में सरकार से अपील करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार की उदासीनता पर नाराजगी ब्यक्त करते हुए ऐरायां ब्लाक अध्यक्ष विजय त्रिपाठी ने कहा कि यदि सरकार हमारी पुरानी पेंशन की मांग नहीं मानती तो दस अगस्त से पंद्रह अगस्त को विद्यालयों के समक्ष अपनी बात रखेंगे। और जैसा कि देखा जा रहा है कि सदन में सभी प्रकार की चर्चाएं होती है लेकिन शिक्षकों की पुरानी पेंशन पर कोई बात नहीं होती है।
ब्लाक के महामंत्री कुलदीप कुलभूषण ने कहा कि सांसद, विधायकों को पेंशन क्यों दिया जा रहा है वह भी जितने बार विधायक सांसद पद पर आसीन होते हैं। उन्हें उतनी पेंशन बढती जाती है।हर पांच साल में पेंशन भोगी हो जातें हैं और हम साठ साल पढ़ाने के बाद पेंशन से दूर क्यों। सरकार हमारी 18 सूत्रीय मांगों पर विचार करें नहीं तो चार सितंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और फिर भी नहीं होश में आ रही सरकार तो प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।पुरानी पेंशन हमारे बुढ़ापे की लाठी है इस पर गौर किया जाए।
इस बैठक में ब्लाक कोषाध्यक्ष अशोक कुमार,मनोज कुमार,अजमल नामूद, राधेश्याम, आशीष कुमार, रागिनी अग्रवाल,नीतू सिंह, मीना सिंह गौतम, कल्पित चौरसिया,अमन यादव,अरिमर्दन सिंह, उमेश मौर्य, हजारी प्रसाद, कृष्ण चंद्र सिंह,मीरा देवी, आकाश सिंह, शैलेन्द्र कुमार रत्न, विजय माला, रुपाली गुप्ता,बादल सिंह,अरविंद कुमार, सर्वेश यादव,बीरभान, सचिन रस्तोगी,मनोजपाल,जनक सिंह,जेवा मजहर, उर्मिला शाहू, लालकृष्ण, सुशील मौर्य, अंशुल श्रीवास्तव,शारदा प्रसाद, प्रेम प्रकाश सिंह, अवधेश कुमार, सुनील कुमार आदि सैकड़ों शिक्षक और शिक्षिकाओं के बीच बैठक संपन्न हुई।
एमपी न्यूज कास्ट उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय पटेल की रिपोर्ट फतेहपुर से।