रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बी.सी. जोशी का आज विभाग में सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया। शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किये गए। प्राचार्य डॉ ओएन चौबे ने उन्हें सरल, सहज, अनुभवी प्राध्यापक के साथ बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी बताया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ हंसा व्यास ने इस विदाई को अनुभव का अभिनंदन बताते हुए विगत वर्षों के अनुभव साझा किए । उन्होंने यह भी कहा कि जीवन सतत चलता रहेगा सेवानिवृत्ति शासकीय दस्तावेजों से कार्यमुक्त होना है आपके अनुभव हमारे काम आएंगे। इतिहास के विद्यार्थियों ने भावभीनी विदाई में स्वरचित कविताएं और डॉ जोशी की अध्यापन कला पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि विश्व इतिहास हो या भारतीय इतिहास आदरणीय ने उसे रोचकता से हमारे सम्मुख प्रस्तुत किया और विषय मे हमारी रुचि जागृत की। कार्यक्रम में डॉ. एस. सी. हर्ने, डॉ. अमिता जोशी, डॉ. बी. एस. आर्य, के. जी. मिश्र, डॉ. संजय चौधरी, डॉ. एस. के. उदयपुरे,डॉ रवि उपाध्याय, डॉ. जे. के. कमलपुरिया, डॉ. सुधीर दिक्षित, डॉ. सविता गुप्ता , डॉ. एन. आर.अडलक,श्रीमती नित्या पटेरिया, श्री, जयसिंह ठाकुर , सहित सभी विभागाध्यक्ष ,डॉ. कल्पना विश्वास, डॉ, अंजना यादव और इतिहास विषय के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।