रिपोर्टर शैलेश पाठक
कटनी।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 27 जुलाई को रीठी के बडग़ांव में आगमन के पहले ही पुलिस ने आत्मदाह की घोषणा करने वाले बिलहरी के सामाजिक कार्यकर्ता विनोद शंकर शर्मा को हिरासत में ले लिया है।विनोद शर्मा को पहले बिलहरी पुलिस चौकी में रखा गया बाद में कुठला थाना ले जाया गया।
विनोद शंकर शर्मा ने मंगलवार की रात एक वीडियो सोशल मीडिया में जारी करते हुए कहा था कि उसने शासन की योजनाओं का उचित क्रियान्वयन नहीं होने और शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे अनैतिक कृत्यों को लेकर मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान आत्मदाह की चेतावनी दी थी। लेकिन प्रशासन ने उसकी मांगों पर कार्यवाही करने की बजाए अपराधियों की तरह उसकी तलाश शुरू कर दी।
विनोद शंकर शर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा था कि रीठी जनपद के सीईओ के पत्र अनुसार ग्राम पंचायत बिलहरी के तत्कालीन एडीओ पूरनलाल सोनी, रोजगार सहायक रामरतन यादव को दोषी पाया गया था, परन्तु इन पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इसी तरह एक अन्य मामले में सीएमएचओ कार्यालय के आदेश के बावजूद उसे सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी नहीं दी गई, जिसको लेकर उसने 27 जुलाई को बडग़ांव में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आत्मदाह की चेतावनी दी थी।विनोद शर्मा ने कहा है कि वर्तमान प्रशासन भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा दे रही है। दोषियों पर कार्रवाई न होने तक संघर्ष जारी रहेगा और जरूरत पड़ी तो न्यायालय की शरण मे जाना पड़ा तो जायेगे।