इन स्वास्थ्य कर्मियों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस
प्रसव के रेफरल मामलों में लापरवाही करने पर
कटनी (25 जुलाई ) – कलेक्टर अवि प्रसाद ने स्वास्थ्य महकमें को प्रसव के रेफरल प्रकरणों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की किये जाने के निर्देश दे रखे है। उन्होंने स्वास्थ्य अमले को स्पष्ट निर्देश दिए है कि संस्थागत प्रसव कराये जायें, अनावश्यक रूप से सामान्य प्रसव के मामलों को रेफर नहीं किया जाये। साथ ही गर्भवती महिला की एएनसी के दौरान निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सभी आवश्यक जांचें पूर्ण कराई जायें। इन सब मामलों में कोताही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
विगत दिवस स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिले के उपस्वास्थ केन्द्र में पदस्थ 20 स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा गर्भवती महिला को प्रसव हेतु जिला चिकित्सालय रिफर करना सही नहीं पाये जाने तथा गर्भवती महिलाओं की एएनसी के दौरान नियमानुसार एक भी जांचें नही किये जाने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए 10 सी.एच.ओ, 1 नर्सिंग आफीसर और 3 एम.पी.डव्ल्यू एवं 6 ए.एन.एम से स्पष्टीकरण तलब करनें के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए है।
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.के.आठ्या द्वारा जिन स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है उनमें पी.एच.सी बाकल के चिकित्सा अधिकारी डॉ सौरभ यादव व ए.एन.एम गायत्री सोनी, सी.एच.सी बहोरीबंद के चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग शुक्ला तथा नर्सिंग आफिसर जानकी हल्दकार, उपस्वास्थ्य केन्द्र उमरिया की ए.एन.एम भागवती प्रजापति एवं सीएचओ नीलू सिह, उपस्वास्थ्य केन्द्र सरसवाही के एम.पी.डब्ल्यू सुनील दास एवं सी.एच.ओ अनिल सिंह ठाकुर, उपस्वास्थ्य केन्द्र करेला के एम.पी.डव्ल्यू अबरार सब्बाग एवं सी.एच.ओ खुबबू मरकाम ने गर्भवती महिला की एक भी ए.एन.सी की जांच नहीं की। इसके लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयराघवगढ़ की चिकित्सा अधिकारी डॉ धनेश्वर सिंह ने गर्भवती महिला को प्रसव हेतु जिला चिकित्साल रिफर किया जो सही नही था। साथ ही उपस्थ्वास्थ्य केन्द्र गोदाना के सीएचओ गौरा लोघी एवं एएनएम अभिलाषा अवस्थी द्वारा महिला की एएनसी की जांच नहीं की गई। उपस्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान की एएनएम अर्चना रजक के द्वारा भी गर्भवती महिला की जांचे नहीं की गईं। उपस्वास्थ्य केन्द्र बडखेरा की सीएचओ गोपाल शर्मा और उपस्वास्थ केन्द्र कैलवारा कला के सीएचओ प्रीति पटेल तथा एएनएम द्वय सुनीता राव व निशि गर्ग ने भी गर्भवती महिला की एएनसी के दौरान एक भी जांचे नही करी। इसके अलावा पीएचसी बडेरा के चिकित्सा अधिकारी डॉ हर्ष सिंह और एएनएम संगीता अहिरवार द्वारा हईरिस्क नहीं होने के बाद भी गर्भवती महिला को रिफर किया। इस प्रकार इन सभी स्वास्थ्य कर्मियों की गर्भवती महिलाओं के मामले में लापरवाही पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इन सभी से दो दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण सी.एम.एच.ओ कटनी के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।