कालापीपल(बबलु जायसवाल )विगत दिवस 22 जुलाई को राज्य मुख्यालय भारत स्काउट गाइड श्यामला हिल्स मध्यप्रदेश के सभागार में फेलोशिप सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शाजापुर जिले के सहारा शैक्षणिक समूह के प्रबंधक डॉ मनोज दुबे को भामाशाह फैलोशिप से राज्य मुख्य आयुक्त पारस जैन एवं कोषाध्यक्ष रमेश चंद शर्मा एवं राज्य के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।उल्लेखनीय है कि स्काउट गाइड आंदोलन को सहायता प्रदान करने के लिए एवं मार्गदर्शन देने के लिए नेशनल हेड क्वार्टर नई दिल्ली द्वारा फेलोशिप प्रारंभ की गई डॉ मनोज दुबे ने अपने संस्थान में विभिन्न प्रतियोगिताओं में देश के बाहर भी स्काउट गाइड में नेशनल एवं राज्य स्तर की सभी प्रतियोगिताओं में सबसे ज्यादा प्रतिभागी था शाजापुर जिले में सहारा स्कूल के बच्चों द्वारा की गई,उनके सतत प्रयास के द्वारा ही ज्यादा से ज्यादा बच्चों ने स्काउट कैंप में भाग लिया इसलिए सम्मानित किया गया।