रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया
ढीमरखेड़ा तहसील के घुघरा गांव में बीते तीन दिनों से पंचायत भवन के बाजू से लगी पहाड़ी में मुरम का खनन जारी है। यहाँ ग्राम पंचायत के द्वारा मुरम की खुदाई कराकर डंपरों से दूसरों गांवों में परिवहन कराया जाता है।
घुघरा में ग्राम पंचायत भवन क्षतिग्रस्त न हो, इसके लिए पंचायत भवन से सटी पहाड़ी की मुरम अलग करने की अनुमति ग्राम पंचायत ने नायब तहसीलदार उमरियापान से लिया। अनुमति लेने के बाद ग्राम पंचायत मुरम का खनन कराकर दो से ढाई हजार रुपये में डंफरो से दूसरे गांवों में विक्रय किया जाता है।
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत ने अनुमति जरूर लिया,लेकिन मुरम का खनन देररात शुरू होता है। रात को ही मुरम दूसरे गांवों में बेच दी जाती है।पहाड़ी में हरे भरे पेड़ पौधें भी लगे है। रात के समय हो रही खुदाई में पेड़ पौधों को भी उजाड़ दिया गया है।ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन की अनुमति के विपरीत कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों ने सरपंच पति पर मनमानी का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत अनुमति ली हैं तो दिनदहाड़े खुदाई करें, देररात में मुरम की खुदाई कर परिवहन कराया जाता है।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी