रिपोर्टर सीमा कैथवास
सोहागपुर। स्वर्गीय सेठ लक्ष्मणदास गोलानी की स्मृति में निःशुल्क कैंसर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 22 जुलाई को सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में सेठा कैंसर हॉस्पिटल नर्मदापुरम के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक विशाल गोलानी ने बताया कि 22 जुलाई दोपहर 12 से साम 4 बजे तक शिविर के आयोजन कैंसर एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डॉ. अतुल सेठा संचालक सेठा कैंसर हॉस्पिटल नर्मदापुरम, डॉ. योगेश जैन एमडी (रेडियेशन ऑनकोलाजिस्ट) स्त्रीरोग कैंसर रोग विशेषज्ञ (नागपुर), डॉ. रुचि सक्सेना महिला चिकित्सक, डॉ. दिवाकर मिश्रा एमडी.एस (स्टोमेटोलोजिस्ट) मुख कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ. अक्षय हर्णे नेत्र रोग विशेषज्ञ आदि सहयोगी डॉक्टर भी परीक्षण करेंगे। “हम कैंसर से डरेंगे नहीं, लड़ेंगें ” कैंसर के सामान्य लक्षण – मुंह में लाल, सफेद दाग या लाइने होना। मुंह का कम खुलना, खाने में मिर्ची लगना, लंबे समय से छाले का होना,गले में गठान होना ,खाने या निगलने में तकलीफ,आवाज में भारीपन एवं आवाज में बदलाव , मुँह, नाक या शौच, पेशाब से खून का जाना ,तिल या मस्से में रंग और आकार बदलाव ,स्तन में गांठ या घाव, निपल से खून का आना ,महिलाओं में अनियमित माहवारी या रजोनिवृत्ति के उपरांत खून का जाना, हड्डी में सूजन या दर्द काफी समय से ठीक न होना। इस शिविर में निःशुल्क जॉचे मधुमेह, ब्लडप्रेशर, ईसीजी की जाएगी। कार्यक्रम संयोजक विशाल गोलानी ने क्षेत्र के नागरिकों एवं महिलाओं से स्वास्थ्य परीक्षण में आकर परीक्षण कराने का आग्रह किया है। परीक्षण नामांकन हेतु मोबाइल नंबर 7880014141 एवं 7880014149 पर पंजीयन कराया जा सकता है।