रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम/19,जुलाई,2023/ जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में 19 जुलाई को सुबह तहसील माखननगर ने ग्राम आँचलखेड़ा में खनिज,राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुये रेत का अवैध उत्खनन करते हुए पाए जाने पर टाटा कंपनी का डम्पर बिना नंबर एवं एक लोडर जॉनडियर बिना नंबर को जप्त कर थाना माखननगर में अभिरक्षा में रखा गया है।
उक्त जप्त वाहनों के विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज ( अवैध खनन परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है। कार्रवाई के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नर्मदापुरम आशीष कुमार पांडे , जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम, तहसीलदार माखननगर, पुलिस बल तथा होमगार्ड सैनिक उपस्थित रहे।