कटनी / मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री धरमिन्दर सिंह राठौड के निर्देशन में बालकों के यौन उत्पीड़न को रोेकने के संबंध में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माधव नगर में नुक्कड़ नाटक एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री निलेश कुमार जिरेती ने अपने सम्बोधन में बालक एवं बालिकाओं को जागरूक करते हुये कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी बालक अथवा बालिका के साथ गलत कार्य या अपराध करने का प्रयास करता है तो उसे शीघ्र इसकी जानकारी अपने माता-पिता एवं शिक्षक को बतानी चाहिए जिससे अपराध को उसकी शुरूआत में ही रोका जा सकें साथ ही बच्चो को मोबाइल के दुष्प्रभावो के बारे में भी अवगत कराते हुए सचेत किया कि वे मोबाइल का उपयोग सावधानी पूर्वक अपने ज्ञानवर्धन के लिए ही करें।
इस अवसर पर श्री अनुज कुमार चंसौरिया जिला विधिक सहायता अधिकारी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी देते हुये बच्चो को उनके मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया और कहा किसी कानूनी समस्या के समाधान के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर सकते है। इस अवसर पर समाज सेवी एवं अधिवक्ता श्रीमती अंजू रेखा तिवारी ने भी बच्चों को उनके संबंध में होने वाली अपराधों को रोकने के बारे में जागरूक किया।
शिविर के पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा बालको के यौन उत्पीड़न विषय पर तथा नशा मुक्ति के संबंध में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकगण एवं अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Jansampark Madhya Pradesh