फतेहपुर जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के जिन्दपुर गांव में आज फिर से रिश्ते हुए शर्मशार कर देने वाली खबर है कि जीजा ने नाबालिग शाली को बनाया हवस का शिकार।
आप लोगों को बता दें कि जीजा अपने ससुराल से तेरह वर्षीय शाली को धान लगाने के लिए अपने गांव और बहलाफुसला कर दुष्कर्म किया जिससे नाबालिग शाली की बिलीडिंग बंद ना होने पर परिजनों को हुई जानकारी तभी गुस्साए लड़की के परिजनों ने दमाद सहित परिजनों की जमकर लाठी डंडों से किया पिटाई। आरोपी जीजा सहित घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। और ललौली पुलिस जांच कर कार्रवाई शुरू किया।
आप देख रहे एमपी न्यूज कास्ट उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय पटेल की रिपोर्ट फतेहपुर से।