रिपोर्टर शुभम सहारे
आश्रम भी पहुंची और विद्यार्थियों से किया संवाद
एकलव्य आवासीय विद्यालय तामिया की छात्राओं के साथ बैठकर किया भोजन
एकीकृत उमावि लहगड़ुआ के विद्यार्थियों के साथ बैठकर देखा स्कूल
चलें हम अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
=======================================================
स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले सोमवार को छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया के विभिन्न स्कूलों में पहुंचीं और विद्यार्थियों से संवाद कर उनका उत्साह बढ़ाया। कलेक्टर श्रीमती पटले तामिया के पातालकोट क्षेत्र के भी स्कूल और कन्या व बालक आश्रम पहुंची एवं निरीक्षण करने के साथ ही विद्यार्थियों से संवाद कर नियमित अध्ययन के लिए उन्हें प्रेरित किया और उनसे फीडबैक भी लिए। उल्लेखनीय है कि स्कूल चलें हम अभियान का मुख्य कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 17 जुलाई सोमवार को सीएम राइज विद्यालय गुलाना जिला शाजापुर में आयोजित किया गया। मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण छिंदवाड़ा जिले के सभी शासकीय स्कूलों में भी देखा व सुना गया। जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों में पहुंचकर स्कूल चलें हम अभियान में सहभागिता की।
शासकीय स्कूल लहगडुआ में कलेक्टर ने बच्चों के साथ बैठकर देखा लाइव- स्कूल चलें हम अभियान के अंर्तगत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले सर्वप्रथम एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लहगडुआ पहुंची और स्कूल चलें हम अभियान का जिले में शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री जी के मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। कलेक्टर श्रीमती पटले ने भी बच्चों के साथ उनके समकक्ष बैठकर मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। स्थानीय कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। छात्र-छात्राओं के मन में शिक्षा प्राप्त करने के प्रति रूचि पैदा करने एवं उनके उत्साहवर्धन के लिए कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले और उनके साथ उपस्थित जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री सतेन्द्र सिंह मरकाम व सहायक संचालक शिक्षा श्री उमेश सातनकर, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री जे.के.इरपाचे व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश शुक्ला, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष, ग्राम के सरपंच एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा भी छात्र- छात्राओं का पुष्प गुच्छ एवं पुष्प हार से स्वागत कर निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया।
इस दौरान कलेक्टर श्रीमती पटले ने एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लहगडुआ से राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा 2022-23 में चयनित विद्यार्थियों कु.स्वीटी धुर्वे, कु. अफरोद इरपाची, उमेन्द्र परतेती व आदित्य परतेती का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए प्रेषित की। इस संस्था का सत्र 2022-23 का बोर्ड परीक्षा का कक्षा 10वीं का परिणाम 79.48 प्रतिशत और कक्षा 12वीं का परिणाम 90.38 प्रतिशत रहा है एवं तीन छात्र लैपटाप व दो छात्राएं द्वारा ई-स्कूटी के लिए पात्र हुए हैं, जिन्हें भी कलेक्टर द्वारा शुभकांमनाए दी गईं।
ग्राम साजकुही के शासकीय स्कूल भी पहुंची कलेक्टर- स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती पटले विकासखंड तामिया के ग्राम साजकुही के एकीकृत शासकीय हाई स्कूल भी पहुंची और विभिन्न कक्षाओं व मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से पुस्तक वितरण की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से चर्चा कर उनका उत्साह भी बढ़ाया।
एकलव्य आवासीय विद्यालय तामिया में कलेक्टर ने छात्राओं के साथ बैठकर किया भोजन- स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तामिया में पूरे परिसर, विभिन्न कक्षाओं और उनकी समय सारणी, कंप्यूटर लैब और निर्माणाधीन अतिरिक्त छात्रावास का निरीक्षण करने के उपरांत बालक और बालिका छात्रावास का भी औचक निरीक्षण किया एवं विद्यार्थियों से चर्चा कर फीडबैक लिए। इस दौरान सस्था की प्राचार्य श्रीमती मनु मसराम एवं अन्य स्टाफ मौजूद था । उन्होंने छात्रावासों के रसोईघर का भी निरीक्षण किया और भोजन की गुणवत्ता देखने के लिये बालिका छात्रावास के रसोईघर में छात्राओं के साथ बैठकर भोजन भी किया। भोजन स्वादयुक्त और गुणवत्तापूर्ण पाए जाने पर संतोष व्यक्त किया एवं आगे भी स्वच्छता मेंटेन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों की आर्ट एंड क्राफ्ट कक्षा के निरीक्षण के दौरान बच्चों द्वारा बनाई गई सुंदर कलाकृतियों का भी अवलोकन किया और उनकी सराहना की। साथ ही बच्चों की समस्याओं के लिए एक शिकायत पेटी लगाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तामिया वर्ष 2019 से स्थापित हुआ है । पहले यह कन्या शिक्षा परिसर था। वर्तमान में यहां 240 बालिकाओं और 240 बालकों की क्षमता है। वर्तमान में कक्षा 6 से 12 तक में कुल 407 बालक-बालिकाएं अध्ययनरत हैं। इस संस्थान का लाभ छिंदवाड़ा जिले के साथ ही मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, सिवनी, बैतूल आदि जिले के आदिवासी विद्यार्थियों को भी मिल रहा है।
पातालकोट के विद्यार्थियों से भी कलेक्टर ने किया संवाद- स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती पटले तामिया के पातालकोट क्षेत्र भी पहुंचीं। जहां ग्राम चिमटीपुर में आदिवासी बालक छात्रावास पहुंचकर कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों और चिमटीपुर स्कूल पहुंचकर कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों से संवाद किया और उन्हें नियमित अध्ययन के लिए प्रेरित किया। इसके बाद कलेक्टर ग्राम रातेड में आदिवासी कन्या आश्रम की कक्षा 1 से 5 तक की छात्राओं से रूबरू हुईं, उनसे फीडबैक लिया और उनका उत्साह बढ़ाया।