रिपोर्टर सीमा कैथवास
माखन नगर। सोहागपुर विधानसभा प्रभारी एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कांग्रेश के वरिष्ठ नेता सतपाल पलिया इन दिनों किसानों के बीच पहुंचकर मूंग तुलाई में आ रही समस्याओं का निराकरण करा रहे हैं। ज्ञात हो कि इस समय किसानों की समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन खरीदी का कार्य चल रहा है। विगत तीन-चार दिनों से खरीदी केंद्र पर किसान भाई काफी परेशान थे। किसान भाइयों की सूचना पर सुहागपुर विधानसभा प्रभारी एवं कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी पंडित सतपाल पलिया मूंग तुलाई केंद्र राधेकृष्णा वेयरहाउस ग्राम बांगलबेड़ी समिति पर पहुंचे जहां किसानों की खरीदी केंद्र पर मूंग खरीदी में आ रही जितनी भी समस्याएं थी उसको समिति के माध्यम से निराकरण किया गया। श्री पलिया द्वारा सर्वेयर से भी चर्चा की जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो तो तु लाई में। इस प्रकार पंडित पलिया को किसान के माध्यम से सूचना मिलने पर वेयरहाउस खरीदी केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अपनी उपज तुलाई में आ रही समस्या का निराकरण कराने में सहयोग कर रहे हैं। उनके द्वारा पिछले दिनों मूंग तुलाई केंद्र पांजरा ग्राम महावीर वेयरहाउस पर भी समस्या आ रही थी श्री पलिया ने मूंग खरीदी केंद्र पहुंचकर सर्वेयर से खरीदी कार्य एवं किसानों की उपज का तुलाई कार्य करवाना प्रारंभ कराया । इस तरह श्री पलिया द्वारा ग्राम पांजरा स्थित महावीर वेयरहाउस खरीदी केंद्र पहुंचे थे जहां पर देखा कि मूंग खरीदी पूरी तरह ठप पड़ी है उनके द्वारा खरीदी में आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया समिति प्रबंधक एवं कर्मचारियों से चर्चा कर तुरंत ही मूंग खरीदी का काम सुचारु रुप से चालू करवाया गया। और श्री पलिया ने किसान भाइयों को कहा कि अगर तुलाइ कार्य में किसी भी तरह की परेशानी आए तो तुरंत ही मेरे को फोन पर सूचना देना मैं तत्काल आपके सामने खड़ा मिलूंगा । और समिति प्रबंधक, समिति के कर्मचारियों को कहा कि किसान भाइयों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होना चाहिए इस बार मौसम साफ होने के कारण मूंग की फसल काफी अच्छी हुई है ,बेवजह किसानों को परेशान परेशान ना किया जाए। किसानों को समझाइस देते हुए कहा कि अगर कोई मूंग तुलाई के वक्त पैसे मांगे तो तुरंत ही मेरे को सूचना दे बड़ी संख्या में किसान भाई मौजूद रहे। इसके पूर्व शनिवार को केसला ब्लाक के रामपुर गुर्रा क्षेत्र के किसान मूंग तुलाई को लेकर परेशान थे तब भी किसानों की समस्या निराकरण के लिए कांग्रेस नेता सतपाल पलिया किसानों के बीच पहुंचे और समस्या को सुना और उच्च अधिकारियों से चर्चा कर समस्या निवारण के लिए चर्चा की। मूंग तुलाई की समस्या को लेकर गत दिवस सोहागपुर क्षेत्र में पंडित सतपाल पलिया ने किसानों के साथ सड़क पर बैठकर धरना दिया था। सतपाल पलिया किसानों की बिजली समस्या के समाधान के लिए भी बिजली दफ्तरों में पहुंचकर समस्या समाधान के लिए उच्च अधिकारियों से संवाद कर किसानों को राहत दे रहे हैं। इस प्रकार पंडित सतपाल पलिया किसान भाइयों की प्रत्येक समस्या का निराकरण कराने के लिए सुहागपुर विधानसभा क्षेत्र में सजगता से प्राथमिकता से कार्य कर रहे हैं।