रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में पहली बार अभिनव पहल की शुरुआत मुख्यालय की यातायात व्यवस्था सहित शहर को अतिक्रमण से बाधारहित बनाने और व्यवस्थित शहर का स्वरूप प्रदान करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट के रूप में डिप्टी कलेक्टर संपदा सराफ की नियुक्ति की गई है। सिटी मजिस्ट्रेट संपदा सराफ के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन, पुलिस प्रशासन, यातायात पुलिस, राजस्व विभाग शहर की व्यवस्था को सुधारने में लग गया है। शहर की सड़कों को बाधा रहे थे व्यवस्थित बनाया जा रहा है बाजार में वाहन पार्किंग के लिए वाइट लाइन की पट्टी डाली गई है। इसी प्रकार शहर में विभिन्न स्थानों पर किए गए अतिक्रमण भी हटाए जा रहे हैं। नगर पालिका सीएमओ नवनीत पांडे के निर्देशन में नपा का अतिक्रमण दस्ता बाजार व्यवस्थित करने में लगा हुआ है। शहर में व्यवस्था सुधार का असर दिखाई देने लगा है। अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सुनील राजपूत अपनी टीम के साथ निरंतर सार्थक प्रयास कर रहे हैं। सड़क किनारे अवैध रूप से रखे गए टपो सहित वार्डों में हो रहे अतिक्रमण पर भी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। निरंतर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी जा रही है। इसी तारतम्य में निरंतर व्यापारियों की मांग पर सिटी मजिस्ट्रेट के दिशा निर्देशन में अतिक्रमण दस्ता द्वारा सतरास्ता पर ग्वालटोली क्षेत्र की तरफ जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे लग रही सब्जी की दुकानों को कोठी बाजार सब्जी मंडी में स्थापित कराया गया है और उक्त स्थान को पूर्णता खाली करा लिया गया है। जिससे व्यापारी और दुकानदारों को काफी सहूलियत हो रही है। इसी बात को लेकर आज व्यापारियों ने नगर पालिका सीएमओ को पुष्पगुच्छ भेट कर उनका आभार व्यक्त किया है और नगर पालिका के अतिक्रमण दस्ता की प्रयासों की प्रशंसा भी की।