कटनी (17 जुलाई) – सीएम हेल्पलाइन में लाड़ली बहना योजना की लंबित शिकायतों के निराकरण हेतु निरंतर प्रत्येक टीएल बैठक, विभागीय बैठकों एवं वी०सी० के माध्यम से अवगत कराये जाने के बाद कमी नहीं आनें के कारण जिले की ग्रेडिंग को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विभाग, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त सीडीपीओ महिला बाल विकास विभाग एवं रवि शंकर पाण्डेय योजना प्रभारी नगर पालिक निगम कटनी को उपस्थित होकर लंबित शिकायतों का निराकरण कराने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने संबंसिधत समस्त अधिकारियों को अपने क्षेत्रांतर्गत लंबित शिकायतों के निराकरण प्रतिवेदन सहित कार्यालय कलेक्टर लोक सेवा प्रबंधन विभाग कटनी एवं जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 99 में निर्धारित समयानुसार 18 जुलाई से 20 जुलाई तक शाम 4 बजे से 6 बजे तक उपस्थित होकर लंबित शिकायतों में शिकायतकर्ता से चर्चा कर शिकायत का निराकरण कराने के निर्देश दिए है।