दरअसल यह मामला ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत कचनारी के करौंदी गांव का बताया गया है। जहां मूलभूत सुविधाओं के हाल-बेहाल है। सड़क, स्कूल, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं की सेवाओं से यह गांव वंचित हैं। बता दें
कि कटनी जिले के ढीमरखेड़ा के ग्राम कचनारी करौंदी मैं आज भी हालत बद से बदतर नजर आ रहे है। इस गांव में अगर कोई बीमार हो तो उसे अस्पताल तक ले जाने भारी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही परेशानी स्कूल पहुंचने के लिए स्कूली बच्चों को भी उठानी पड़ती है। स्कूली बच्चे दलदल से गुजर कर स्कूल पहुंचते हैं। कुल मिलाकर इस गांव में सरकार की स्वास्थ सुविधाओ की पोल खुल चुकी है।ग्रामीण नरकीय जीवन जीने मजबूर हैं।