रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनी मालवा। पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रवीण अवस्थी ने एसडीएम सिवनी मालवा के नाम ज्ञापन तहसीलदार नितिन राय को दिया। ज्ञापन में पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री अवस्थी ने नर्मदा पथ निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार की योजना नर्मदा पथ निर्माण जिसमें नर्मदा की पैदल यात्रा करने वाले धार्मिक श्रद्धालु आसानी से आना-जाना कर सके। इस पथ निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल ठेकेदार एवं अधिकारियों की मिलीभगत से किया गया जहां एक और मुख्यमंत्री सहित सरकार एवं संगठन आम जनता को योजनाओं का लाभ देना चाहते हैं वही ठेकेदार और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उन योजनाओं को जन-जन तक नहीं पहुंचाने देना चाहते। पाथाड़ा आयपा गांव में नर्मदा पथ निर्माण के लिए यह हाल हैं कि एक गाड़ी निकलने के बाद दूसरी गाड़ी क्रॉसिंग नहीं हो पाती है। अगर भूल से गाड़ी नीचे उतर जाए तो गाड़ी फंस जाती है कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। ऐसे घटिया निर्माण करने
वाले ठेकेदार एवं अधिकारी को ब्लैक लिस्टेड किया जाए एवं जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए । ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी है कि यदि 7 दिवस के अंदर यदि जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई नहीं होती है तो नर्मदा पथ के दोनों और जो कच्ची मिट्टी की साइड बनी है उसमें आम जनता को साथ लेकर विरोध स्वरूप धान के पौधे का रोपण करेंगे जिससे शासन प्रशासन की छवि खराब होगी उसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की ही होगी।