रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम जिला मुख्यालय पर निरंतर हो रहे अतिक्रमण सहित यातायात व्यवस्था अतिक्रमण से बाधित के मामलों पर सिटी मजिस्ट्रेट संपदा सराफ द्वारा नगर पालिका प्रशासन, पुलिस प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस सहित राजस्व अमले के साथ कारवाही की जा रही है। बाजार क्षेत्रों में भी सड़कों पर खड़े होने वाले वाहनों को निर्धारित स्थानों पर खड़ा करने के लिए मार्किंग की गई है। वहीं नगर पालिका प्रशासन का अतिक्रमण दस्ता भी वार्डों में घूमकर अवैधानिक रूप से सरकारी जमीनों सहित नगर पालिका की जमीनों पर किए जा रहे अतिक्रमणकारियो के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। हाउसिंग बोर्ड, सुधार न्यास कॉलोनी क्षेत्र में भी पार्क की जमीन सहित अन्य स्थानों पर किए गए अतिक्रमण को लेकर अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सुनील राजपूत सहित टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी जा रही है ,नोटिस दिए जा रहे हैं। सुधार न्यास कॉलोनी के पार्क की जगह पर अतिक्रमण कराए जाने के मामले में नगरपालिका कर्मचारी की संलिप्तता भी सामने आई है। अवगत हो कि पिछले दिनों एसडीएम सहित सीएमओ द्वारा आईएचएसडीपी के मकानों की जांच भी की गई थी जिसमें कई मकानों पर अवैध रूप से कब्जा किए जाने की जानकारी सामने आ रही है। सीएमओ नवनीत पांडे ने बताया कि अतिक्रमण के मामले में नगरपालिका कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाती हैं तो उन्हें नोटिस दिया जाएगा और वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। हमारे द्वारा बैठकों में निरंतर अवगत कराया जाता रहा है कि कहीं पर भी सड़कों पर अतिक्रमण ना होने दिया जाए और वार्ड में भी जहां कहीं अतिक्रमण की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ भी वैधानिक कार्यवाही की जाती है। फिलहाल नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों में जांच के दौरान नोटिस की कारवाई से हड़कंप मचा हुआ है। आगे भी नपा के अतिक्रमण दल प्रभारी के नेतृत्व में कारवाई जारी रहेंगी।