गुरूवार को विकासखण्ड ढीमरखेडा के दौरे के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद नें ग्राम मढ़ेरा में 40 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन कृषक सुविधा सह कस्टम हायरिंग सेंटर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थल के पास अतिक्रमण संबंधी समस्या से अवगत कराये जाने पर अतिक्रमण अलग करानें की कार्यवाही के साथ ही स्थल पर निर्माणाधीन कार्य को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निर्धारित समयसीमा मंे पूरा कराने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि गत 27 अप्रैल को कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ढीमरखेड़ा विकासखंड का भ्रमण किया गया था। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान किसानों की मांग पर देश के भौगौलिक केंद्र बिंदु करौंदी गांव से 2 किलोमीटर दूर ग्राम मडेरा में कृषक सुविधा सह कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए स्थल का निरीक्षण कर सीईओ जिला पंचायत शिशिर गेमावत को इस हेतु इस्टीमेट तैयार करवा कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। कस्टम हायरिंग सेंटर के माध्यम से ढीमरखेड़ा परियोजना क्षेत्र के किसानों को कृषि आदानों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेंगी कृषक उत्पादक संगठन के माध्यम से सीएसएस का संचालन किया जायेगा।