कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष से जिला पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, जिला सीईओ, सरपंच, सचिव और ग्राम रोजगार सहायक भी वीसी के माध्यम से वर्चुअली जुड़े और सुना उद्बोधन
कटनी (11 जुलाई)- कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संबल योजना के हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक से वितरित की। जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा, उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार विश्वकर्मा, जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, संबल योजना के लाभान्वित हितग्राही, सरपंच, सचिव और ग्राम रोजगार सहायको ने भी मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्बोधन को वर्चुअली सुना। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को प्रदेश भर के संबल योजना के अनुग्रह सहायता घटक में 26 हजार 150 श्रमिक परिवारों को 583 करोड़ 36 लाख रूपये का सिंगल क्लिक से वितरण किया। विदित होवे कि
संबल योजना में अनुग्रह सहायता के रूप में दुघर्टना में मृत्यु पर 4 लाख, सामान्य मृत्यु पर 2 लाख, स्थायी अपंगता पर 2 लाख, आंशिक स्थायी अपंगता पर एक लाख और अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रूपये की राशि दी जाती है। योजना में महिला श्रमिक को प्रसूति सहायता के लिए 16 हजार रूपये दिये जाते हैं और श्रमिकों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा भी प्रदान की जाती है।