कटनी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 17 जुलाई को शाजापुर जिले के सी.एम. राइज विद्यालय गुलाना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश व्यापी स्कूल चलें हम अभियान का आगाज करेंगे।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिले मे स्कूल चलें हम अभियान को जन आंदोलन का रूप देने 17 से 19 जुलाई तक जिले की सभी शासकीय शालाओं में जनसमुदाय की सहभागिता से ‘‘भविष्य से भेंट’’ कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए है। विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध, प्रभावशाली, प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्तियों को प्रेरक की भूमिका में आमंत्रित कर विद्यार्थियों से उनकी भेंट आयोजित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिया है। ताकि विद्यार्थियों को वे अपने अनुभवों से अवगत कराते हुए उन्हें बेहतर भविष्य गढने हेतु प्रेरित कर सकें।
प्रेरक बनने के इच्छुक व्यक्ति https://www.educationportal.mp.gov.inèmpsch लिंक के माध्यम से 17 से 19 जुलाई के मध्य अपनी सुविधा से किसी एक दिवस का और शाला का चयन कर सकेंगे। आमंत्रित व्यक्ति इस दौरान विद्यार्थियों को शाला उपयोग की वस्तुएं जैसे पेन पेंसिल, मोम कलर, कलर बाक्स, ओरेगामी शीट, ज्यामितीय बाक्स, स्टेशनरी और खेलकूद की सामग्री आदि भेंट कर सकते है।
कार्यक्रम दिवस 17 जुलाई को समस्त पात्र शालाओं में विशेष भोजन का वितरण कराया जायेगा साथ ही सभी शालाओं मे अभिभावक शिक्षक बैठक के आयोजन के भी निर्देश दिए गए है।