कलेक्टर अवि प्रसाद ने मंगलवार को एफ.पी.ओ के रूप में पंजीकृत गतिशील कृषक उत्पादक सहकारी समिति मार्यादित कटनी को पंजीयन प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस मौके पर सहायक आयुक्त सहकारिता राजयशवर्धन कुरील, और एफ.पी.ओ के अध्यक्ष विक्रम सिंह यादव एवं उपाध्यक्ष ज्याोति धमीचा मौजूद रहे।
समितियों का गठन कर सहकारिता के विस्तार हेतु गठित समिति का कार्यक्षेत्र कटनी विकासखण्ड है। समिति अपने पंजीकृत उद्धेश्यों के अनुसार कृषकों को स्वावलंबी बनाने हेतु विभिन्न क्षेत्र जैसे उद्यनिकी, सब्जी उत्पाद, औषधीय क्षेत्र प्रसंस्करण, भंडारण, पशुपालन, परिवहन लोडिंग, डेयरी पोल्ट्री, बकरी पालन, बिगरी, बीज उत्पादन, तकनीकी प्रशिक्षण, पैकिंग, रेशम उत्पादन आदि क्षेत्रों में प्रावधानिक सेवाओं एवं गतिविधियों के क्षेत्रों में कार्य व्यवहार करते हुए सहकार से समृद्धि को एक नाय आयाम प्रदान करेगी।