देखिओ वीडियों
कटनी। दिव्यांगता किसी भी बच्चे की शिक्षा में बाधा न बने, इसको लेकर जिले के संवेदनशील कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसी ही एक दृष्टि बाधित मासूम छात्रा का प्रकरण सामने आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा उसका न सिर्फ आधार कार्ड बनवाया गया बल्कि उसको देख सकने में उपयोगी उपकरण भी प्रदान किए गए, जिससे अब छात्रा पहले से अच्छी तरह देख पाएगी।
*आधार कार्ड बनवाने लगाई थी गुहार*
बरही तहसील के ग्राम करेला निवासी रामलखन केवट की पुत्री ईश्वरी देवी शासकीय प्राथमिक शाला हरिजन टोला में कक्षा 4 की छात्रा है। लगातार प्रयास के बाद भी उसका आधार कार्ड न बन पाने पर रामलखन द्वारा करीब 15 दिन पूर्व कलेक्टर श्री प्रसाद से मुलाकात कर अपनी पुत्री ईश्वरी का आधार कार्ड बनवाने गुहार लगाई गई थी। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिला ई गवर्नेंस अधिकारी सौरभ नामदेव को तत्संबंध में निर्देशित किया गया था। साथ ही कलेक्टर श्री प्रसाद को ईश्वरी की दृष्टि संबंधी दिव्यंगता की जानकारी भी लगी। जिसमें उन्हें पता चला कि ईश्वरी की नेत्र ज्योति काफी कम है।
*आधार कार्ड और उपकरण मिलते ही खुश हुई छात्रा*
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर
ई गवर्नेंस अधिकारी द्वारा प्रयास कर ईश्वरी का आधार कार्ड बनवाया गया। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा मासूम छात्रा ईश्वरी को उसका आधार कार्ड आज मंगलवार को प्रदान किया गया साथ ही नेत्र ज्योति की कमी उसकी पढ़ाई में आड़े न आए इसके लिए कलेक्टर श्री प्रसाद ने ईश्वरी को डोम मेग्नीफायर और टेलीस्कोप भी प्रदान किया। जिसका मौके पर ही जब मासूम छात्रा ने इस्तेमाल किया और उसे चीजें पहले से काफी साफ और अच्छे से नजर आई तो उसका और उसके पिता की खुशी का ठिकाना न रहा। कलेक्टर श्री प्रसाद भी बच्ची के चेहरे पर छाई मासूम मुस्कान देखकर द्रवित हो उठे।