कालापीपल(बबलू जायसवाल)दिनांक 10.07.2023 को विकासखंड कालापीपल के खरदौन कला में सोयाबीन फसल के उगने के तीन दिवस पश्चात सोयाबीन के पौधे सूखने की समस्या किसानों द्वारा बताई गई थी।इस कारण से उक्त ग्राम का भ्रमण कृषि विज्ञान केंद्र शाजापुर के वैज्ञानिक डॉक्टर जी.आर.अमबावतिया,डॉक्टर मुकेश सिंह,डॉक्टर डी.के.तिवारी एवं श्री पुनासिया अनुविभागीय कृषि अधिकारी शुजालपुर व्ही.पी सोलिया वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कालापीपल एवं संतोष परमार तथा दीपक परमार ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के द्वारा किया गया।भ्रमण के दौरान कृषक घनश्याम पाटीदार, नरेंद्र पाटीदार,कौशल पाटीदार के खेत का निरीक्षण उक्त टीम द्वारा किया गया।जिसमें वैज्ञानिको द्वारा बताया कि सोयाबीन की बोनी के समय अधिक तापमान होने से तथा कृषकों द्वारा बीज उपचार उपयुक्त नहीं करने से समस्या सोयाबीन फसल में देखने को मिल रही है।तथा दूसरी बार बोई फसल अच्छी पाई गई।
इस हेतु वैज्ञानिकों द्वारा सलाह दी गई कि सोयाबीन बोने के पूर्व बीज उपचार अवश्य करें तथा खेत में पर्याप्त नमी होने के पश्चात ही बोनी करें तथा वर्तमान में खड़ी फसल में टेबुकोनाजोल सल्फर 1 किलो प्रति हेक्टेयर 1000 लीटर पानी के साथ स्प्रे करें जिन किसानो की वर्तमान में सोयाबिन की फसल अधिक खराब हो गई है।उन किसानो को सलाह दी जाती है कि सोयाबिन के स्थान पर उड़द मूंग फसल की बुवाई करें…l