अमरवाड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम जुंगाबानी बिछुआ में शराब ठेकेदार के कर्मचारी पहुंचे अवैध शराब पकडने तो ग्रामीणों ने कर्मचारियों पर किया हमला
अवैध शराब माफियाओं ने शराब भट्टी के ही एक कर्मचारी शिव कुमार वर्मा को पकड़कर मारपीट कर रात भर विठाला
–2 दिन बाद आज सुबह शराब भट्टी कर्मचारी शिव कुमार वर्मा का शव मिला कुए मे पूरी घटना पर बना हुआ है अभी संशय पुलिस कर रही है गंभीरता से जांच
—अमरवाड़ा पुलिस अवैध शराब माफियाओं पर कर सकती है बड़ी कार्यवाही
—-घटनास्थल पर पहुंचे एडिशनल एसपी संजीव उइके !अमरवाड़ा हॉस्पिटल में परिजनों ने हंगामा कर ग्रामीणों पर लगाए हत्या के आरोप मामले को लेकर पुलिस कर रही गंभीरता से जांच
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*