तामिया माता मंदिर के पास आज आदिवासी समाज के उत्पीड़न अपमान को लेकर सीधी जिले की घटना को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तामिया,महिला कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस व तामिया NSUI ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया, सभी कांग्रेसी ब्लॉक कॉलोनी पर जमा होकर जिला सीधी की घटना को लेकर जमकर बरसे, मुख्य बाजार होते हुए रैली निकालकर नारों के साथ माता मंदिर के पास पहुंचे, यहां पर भारी संख्या में आदिवासी समाज के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही
विधायक सुनील उईके ने अपने उद्बोधन में जिला सीधी में हुई आदिवासी युवक के साथ भाजपा के विधायक प्रतिनिधि द्वारा घोर अपमान का बदला आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा लिया जाएगा। विधायक झमा जम बारिश में भी आदिवासी समाज के अपमान के लिए आक्रोशित होते हुए भी अपने उद्बोधन जारी रखें। इसी बीच युवक कांग्रेस व NSUI के युवाओ ने पुलिस की आंख बचाकर सीएम का पुतला दहन किया। जिसका बाद में पुलिस ने जुमा जट्ट की करके पुतला बुझा दिया, इस घटना को लेकर तामिया तहसीलदार प्रजीत बंसोड़ को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी दिया गया।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*