रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। भारत विकास परिषद् के 61 वे स्थापना दिवस के अवसर पर आज 10 जुलाई सोमवार को भारत विकास परिषद् , नर्मदापुरम शाखा द्वारा जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डीएस दांगी , संरक्षक डा अतुल सेठा, सचिव अमन दुबे, कोषाध्यक्ष पवन मित्तल ( CA) , श्रीमती वंदना शर्मा , श्रीमती गायत्री अग्रवाल, श्रीमती उषा अग्रवाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे । डॉ अतुल सेठा एवं उनके सुपुत्र अभिनव सेठा, डॉ उमेश सेठा , CA पवन मित्तल, राकेश चौहान, प्रीतम सिंह सहित अन्य सदस्यों ने रक्त दान किया। इस अवसर पर सचिव अमन दुबे,कोषाध्यक्ष पवन मित्तल ( CA) , श्रीमती वन्दना शर्मा , श्रीमती ऊषा अग्रवाल , श्रीमती गायत्री अग्रवाल , पप्पू भदोरिया, राजेश गौर व अन्य सदस्यों ने सहयोग किया । शिविर में ब्लड बैंक एवम जिला रेडक्रास सोसाइटी नर्मदापुरम की टीम में डॉ रविकांत शर्मा, डॉ आर गंगराड़े, डॉ दिनेश यादव, उदित द्विवेदी, शेरसिंह बड़कुर, श्रीजी के शर्मा , धीरज मंडलोई, यशवती साहू , मुकेश बड़कुर सहित अन्य पदाधिकारी सदस्य गण का भी सहयोग रहा ।