रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। मस्जिद हुदा नया यार्ड इटारसी के बैनर तले प्रतिभाओं का किया गया सम्मान। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा जी उपस्थित हुए। मस्जिद सचिव शेख यूनुस ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में लगभग 80 बच्चे सम्मानित हुए और इस सम्मान समारोह में मुस्लिम बच्चों के साथ दूसरे धर्म के बच्चों का भी सम्मान किया गया और बच्चों के साथ में उनके माता-पिता का भी सम्मान किया गया। दसवीं क्लास में प्रथम स्थान पर शेजी अनम खान 93% , दूसरे स्थान पर सक्षम पटेल 92 %,प्रतिशत तीसरे स्थान पर मोहम्मद रजा 90% ने अपना नाम रोशन किया। इसी के साथ 12वीं क्लास में प्रथम स्थान पर रेहाना एम पिता नजीन एम 94 , दूसरे स्थान पर गायत्री गायके पिता अरुण गायके 92%, तीसरे स्थान पर जतिन यादव बद्री प्रसाद यादव ने 91% ने अपना नाम रोशन किया। इन्हीं बच्चों के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली प्रिया रैकवार पिता मोती रैकवार को भी सम्मानित किया गया। इन सभी की कड़ी मेहनत से खुश होकर विधायक जी ने प्रिया रैकवार को ₹5001 की राशि और रेहाना एम को ₹2100 राशि, गायत्री गायके को 1100 की राशि, जतिन यादव को 1100 की राशि, सेजी अनम खान को 11 सो रुपए की राशि , सक्षम पटेल को 1100 की राशि मोहम्मद रजा को 1100 की राशि और प्रोग्राम के लिए समिति को 11000 की राशि अपनी विधायक निधि से देने की घोषणा की साथ ही साथ मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान की रोड के लिए ₹100000 की राशि देने की घोषणा की। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक प्रेम शंकर वर्मा,जिला पंचायत विधायक प्रतिनिधि राममोहन राजपूत, महिला बाल विकास विधायक प्रतिनिधि चंद्रकांत चौरे, विधायक प्रतिनिधि दिनेश महतो, पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक साहू, तरोंदा समिति प्रबंधक हरिशंकर चौरे,मस्जिद कमेटी सदर एम अली,नावेद खान,नदीम खान, सोहेल खान, इमरान मिर्जा, रफीक खान, अरबाज खान,अमन अली, शेख अजीज, रितिक पटेल, अशोक चौरे, आदि लोग भारी मात्रा में उपस्थित थे। मंच संचालन ग्राम पंचायत मेहरागांव के पंच शेख फारुख ने किया आभार व्यक्त मेहरागांव के पंच इमरान खान राजा ने किया।