10 जुलाई मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल के निर्देश के पालन में लाड़ली बहना योजना अंतर्गत मासिक द्वितीय किस्त का अंतरण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज इंदौर में आयोजित होनें वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा ।
कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर जिले के नगरीय निकायों, नगर निगम कटनी, नगर परिषद कैमोर, विजयराघवगढ एवं बरही के 87 वार्डाे सहित सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय में 407 कुल 494 स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान दोपहर 12.00 बजे से 1.00 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा तत्पश्चात 1.00 बजे से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का इंदौर मे आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट देखा एवं सुना जाए
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह नें बताया कि सोमवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम हेतु महिला बाल विकास के क्षेत्रीय अमले द्वारा सभी गणमान्यक नागरिक एवं लाडली बहनो को पीले चावल देकर कार्यक्रम मे उपस्थित होने हेतु आमंत्रण दिया जा रहा है। योजना के तहत जिले में 1064 लाडली सेना का गठन किया गया है, जिसमें 15160 लाडली बहना सम्मलित है। द्वितीय किश्त के रूप में जिले की कुल 2 लाख 36 हजार 194 बहनों को राशि प्राप्त होगी ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लाड़ली बहना सेना के सदस्यों को शपथ भी दिलाई जायेगी। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट लिंक webcast.gov.in/mp/emevents पर देखा व सुना जा सकता है।