विगत दिवस डा. वीरेन्द्र कुमार केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार ने टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में विभिन्न स्थानों पर शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर पहुंचकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान का वितरण किया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री डा. वीरेन्द्र कुमार जी ने टीकमगढ, बल्देवगढ़ खरगापुर, पलेरा, चंदेरा, लिधौरा, पृथ्वीपुर, निवाड़ी, ओरछा, जेरोंन, सिमरा एवं मोहनगढ़ में संचालित विभिन्न शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर पहुंचकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों को इस योजना के बारे में जानकारी दी और निःशुल्क खाद्यान का वितरण भी किया।
बारिश के दौरान भी माननीय मंत्री जी सभी पूर्व से तय स्थानों पर पहुंचे और लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान का वितरण किया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री जी ने योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद भी किया और इस योजना के बारे में बात करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र में भाजपा सरकार ने कोरोना काल में माह जून 2020 में इस योजना की शुरूआत की थी जिसके तहत आज भी देश के 80 करोड़ गरीब नागरिकों को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है और इस योजना को दिसबंर 2023 तक जारी रखने का निर्णय भी आदरणीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा लिया जा चुका है। माननीय मंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र में भाजपा सरकार निरंतर सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम छोर के व्यक्ति के कल्याण के लिए विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं के माध्यम से पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। इस दौरान माननीय मंत्री जी ने कार्यक्रमों में उपस्थिति पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने और पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने की अपील की और उपस्थित ग्रामीणजनों और क्षेत्रवासियों से केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने की बात भी कही।
इस अवसर पर अनुराग वर्मा सांसद प्रतिनिधि, विवेक चतुर्वेदी पूर्व अध्यक्ष कॉपरेटिव बैंक, राजेश पटैरिया सांसद प्रतिनिधि निवाड़ी, के के श्रीवास्तव पूर्व विधायक, प्रत्येन्द्र सिंघई, गिन्नी यादव, मुन्ना साहू, प्रजातंत्र गंगेले, रोहित जैन, संतोष चौरसिया, गोपाल चौरसिया बल्देवगढ, महेष पटैरिया मण्डल अध्यक्ष पलेरा, सुनील खटीक, पवन सिंग्या, सचिन खटीक लिधौरा, महेन्द्र कुषवाहा, संजय श्रीधर, अषोक नायक, सुनील बंटू शर्मा, नमन शर्मा, विष्वनाथ सिंह, रानू चौरसिया, मंगल सिंह, शंभू अग्रवाल, केशव खटीक पृथ्वीपुर, राजेश साहू पृथ्वीपुर, अनिल खरे, प्रमोद कुशवाहा, मुकेश दांगी, भूपेन्द्र अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं संबंधित अधिकारी साथ रहे।
उक्त जानकारी सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा के द्वारा दी गई।
अनुराग वर्मा
सांसद प्रतिनिधि
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट